sad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 अप्रैल 2022

अगर कविता न लिख पाया. ..If I can not write poem.


 बिखर जाऊंगा शब्दों में ,अगर कविता न लिख पाया ।

मुझे आंसू भी कोसेंगे ,उन्हें सरिता न लिख पाया ।।

हर टूटे हुए मन की चुभन को जानता हूं मैं।

कलम तू जानती सब है किसे क्या मानता हूं मैं...

"काव्याँश"


I will be scattered in words, if I can not write poem.

I would even cursed by tears, if I could not write them as rivers.

I know the prick of every broken heart.

my pen ,you know everything what I believe...










गुरुवार, 31 मार्च 2022

बचपन, CHILDHOOD


 महल रेतों के बनते थे हमारी भी हथेली से 

कभी ऐसा हुनर भी था हाथों की लकीरों में...

"काव्याँश"

Palaces used to be made of sand, even with our palms.

Once upon a time there was such a skill in the lines of hands...


मंगलवार, 29 मार्च 2022

रास्ते और तनहाई, WAYS AND LONELINESS


 रास्ते भी चाहते है पल यहां तन्हाहियो के ...

वे भी आजिज आ चुके हैं धूप और परछाइयों से ..

जाने कितने पैरों ने अपने बोझ से इनको दबाया..

इनकी पीड़ा को जो समझे कोई मुसाफिर ऐसा न आया ।

❤ कैलाश सती "काव्याँश"


Ways are also wanted moments  for loneliness...

They too are fed up with the sun and shadows..

 how many feet pressed them with their burden..

No traveler, who understood their pain, came like this..








kavita...कविता

हार जीत परिणाम समर का नही वीरता का पैमाना निश्छल जिसने युद्ध लड़ा नियति ने सत्यवीर उसे माना मेरी पलकों और नींदों का  रहा हमेशा ब...