poem लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
poem लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 जून 2022

मन के अथाह सागर की....Of the bottomless ocean of the heart


मन के अथाह सागर की,
गहराई कब नापेंगे।
मोती कितनी दूर अभी है,
डूबेंगे तब जानेंगे।
कई कश्तियां देखीं खोयीं,
तट पर रहते रहते हमने।
कांटों के भी दर्द सहे हैं,
यूं ही हंसते हंसते हमने।
अब सम्मुख है सावन भी ,
तो तूफानों ने आना फिर है।
पर लाख करे पतझड़ कोशिश ,
तो भी फूलों ने मुस्काना फिर है।

"काव्याँश"

Of the bottomless ocean of the heart,
When will you measure the depth?

How far is the pearl now,
You will know when you drown.

Saw many boats lost,
 staying on the beach.

Even the pain of thorns has been endured,
We just laughed.

Now the rain is in front too,
So the storms have to come again.

But making a million efforts by the fall,
Even so, the flowers have to smile again.

रविवार, 1 मई 2022

जीवन का आधार असीमित....Extension of life is unlimited

                               विस्तृत गगन की  ऊँचाई में, 
अतल सिंधु की गहराई में 
हमने देखा खिलता जीवन,
जीवन की तरुणाई में 
                                नदिया के तट हमें समेटा ,
जीवन ने अपनी बाहों में 
                            कड़ी धूप में जीवन पसरा,
पेड़ की  ठंडी छावों में 
प्रेम सन्निहित मद नैनो में, 
बाल सुलभ मन के  सपनों में 
                             जीवन का आभास हुआ है,
सभी परायों और अपनों में 
जीवन का विस्तार असीमित ,
जीवन का आधार असीमित 
अद्भुत ऐसा मीत ये जीवन ,
जिसका तो है  प्यार असीमित 

"काव्यांश"



 In the height of the vast sky,

In the depths of endless ocean.

We saw blooming life,

In the youth of life.

In  the banks of the river, 

life covered us, in her arms.

 Life spread in the scorching sun
,
In the cool shade of trees.

In love embodied Intoxicating eyes,

In the dreams of a child accessible mind.

life felt, In all strangers and loved ones.

Extension of life is  unlimited,

The life is unlimited.

Wonderful such a sweet life,

Whose love is unlimited.

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

ये राही मन...My traveler heart



ये राही मन   फिर से  मेरा ,

उन  गलियों में   जाना  चाहे ।
जिन गलियों  में   चलना    सीखा , 

उन में   फिर  खो  जाना चाहे ।
ये पग मेरे फिर से ढूंढे  ,

उन राहो  के पत्थर  को  ,
जिन  पर  ठोकर खाकर सम्भला।

 सीखा  ऊँचा करना  सर  को ।।
इन नैनो को उन मीतों   से ,

 फिर मिलने की अभिलाषा,
जिन मीतों से इन्हे मिलाकर ।

सीखी दिल ने प्रेम की भाषा ।।
तोड़ बिखेरे जिन लम्हों ने ,

मन के कोमल जज्बातों को ,
मैं फिर से अब उन्हें पुकारू,

 उन दिवसों उन रातों को ।
ये कर मेरे फिर से मचलें ,

छूने को उन फूलों को ।
आहत करने में जिन फूलों ने ,

पीछे छोड़ा शूलों को ।।
उपकार ह्रदय पर उनका भी है ,

छद्म रूप धर जिन  मित्रों से ,
मनोभाव छल छलनी मेरा ,
हृदय हुआ जिन कतरों से...



"काव्याँश"


  My traveler heart once again,

Would like to go to those streets.

The streets I learned to walk

Want to be lost in them once again.

my steps once  again, searching

to those path stones,

I stumbled upon and

 Learned to raise my head high.

 these eyes desire to see those beloved,

 longing to meet them once again,

Heart learned the language of love from them.

The moments that broke,

soft feelings of heart,

I will call them again now,

 To those days and nights,

Made  me cry again and again..

these palms wish to touch those flowers.

The flowers that hurt, more than thorns.

Leaving the prongs behind.

their  gratitude is also on the heart,

friends who disguised themselves, became apart.









सोमवार, 4 अप्रैल 2022

चांद की राह...the path of the moon


 व्योम की गोद में चांद की राह है ।

क्षितिज के पार तक पहुंचना चाह है।।

युग युगों से यूं ही अथक चलता रहा।

मिलन की आस में हृदय जलता रहा ।।

ऋण लिए सूर्य से रौशनी के लिए ।

जाने कितने पथिक पथ प्रकाशित किए ।।

तू है अपयश का बिंब या  प्रतीक प्रेम का ।

तू प्रकाश  चाहता या अंधकार  रैन  का ।।

है बड़ा ही कठिन समझना  चांद को ।

रूप के इस मीत को तुम नया नाम दो।।.


"काव्यांश,"


In the lap of sky, lies the path of the moon.

Want to reach beyond the horizon.

It has been going on tirelessly since ages.

The heart kept burning in the hope of meeting soon.

Took a debt for the light from the sun.

 how many paths have been enlighten.

 Are you the symbol of blame or the symbol of love.

Do you want light or  you love darkness.

It is very difficult to understand the moon.

You give a new name to the beauty of this form.















रविवार, 3 अप्रैल 2022

अगर कविता न लिख पाया. ..If I can not write poem.


 बिखर जाऊंगा शब्दों में ,अगर कविता न लिख पाया ।

मुझे आंसू भी कोसेंगे ,उन्हें सरिता न लिख पाया ।।

हर टूटे हुए मन की चुभन को जानता हूं मैं।

कलम तू जानती सब है किसे क्या मानता हूं मैं...

"काव्याँश"


I will be scattered in words, if I can not write poem.

I would even cursed by tears, if I could not write them as rivers.

I know the prick of every broken heart.

my pen ,you know everything what I believe...










गुरुवार, 31 मार्च 2022

बूंद बारिश की, A drop of rain

सहेजो बूंद बारिश की ,किसी के अश्क बरसे हैं।

ये मोती हैं बरसों से किसी सीपी को तरसे हैं।।

घटाओं ने किया बेघर जिन्हे अपने घराने से।

चमकती थी बादलों में अजनबी अब ठिकाने से।।❤

"काव्याँश "



Save a drop of rain, someone's tears have rained.

These are pearls , have been craving for a shell since years.

Those who are homeless by the clouds...

used to shine in the clouds, now 

strangers from their whereabouts.



 

बचपन, CHILDHOOD


 महल रेतों के बनते थे हमारी भी हथेली से 

कभी ऐसा हुनर भी था हाथों की लकीरों में...

"काव्याँश"

Palaces used to be made of sand, even with our palms.

Once upon a time there was such a skill in the lines of hands...


kavita...कविता

हार जीत परिणाम समर का नही वीरता का पैमाना निश्छल जिसने युद्ध लड़ा नियति ने सत्यवीर उसे माना मेरी पलकों और नींदों का  रहा हमेशा ब...