काव्य सदैव से ही मानव के अंतर्मन से उमड़ने वाले भावों, संवेदनाओं और व्यथा को प्रकट करने , समझने का एक अनुपम माध्यम रहा है।काव्य की व्यापकता हर्ष में, विषाद में, प्रेम में, मिलन और बिछोह में, मित्रता और शत्रुता में, विस्तृत है। सभी प्रकार के मनभावों में काव्य प्रस्फुटित होकर हृदय को आलोकित कर देता है। इन उदगारों का हाथ थामकर जो कुछ भी कलम, कागज से मिलकर सृजित करती है उसे साझा करने का एक प्रयास है: अंतर्मन की कविता काव्य संग्रह।। "काव्याँश"
बुधवार, 6 जुलाई 2022
shayari kavita in hindi धरा ये जहां पर गगन चूमती है
धरा ये जहां पर गगन चूमती है।
This land is where the sky kisses,
यूं ही उलझा रहे ये मन ...May this mind just keep getting confused..
यूं ही उलझा रहे ये मन , यही जीवन की सुलझन है।
जवानी स्वप्न बचपन का ,बचपन का जवानी है।
हंसती हैं जो आखें, बाहर मुस्कुराती हैं।
कभी जो झांक कर देखो, उनके अंदर भी पानी है।
मचलते ख्वाब रातों में, जो पलकों में पलते हैं
सुबह जब नींद खुलती है, अलग उनकी कहानी है।
भले चुपचाप बहती है नदी खामोश दिखती है।
अगर गहरे उतर जाओ, उसके भीतर रवानी है।
यूं ही उलझा रहे ये मन, यही जीवन की
सुलझन है।
जवानी स्वप्न बचपन का, बचपन का जवानी है।
May this mind just keep getting confused,
this is the solution of life.
Youth is the dream of childhood, childhood is the dream for youth.
The eyes that laugh, smile outside; if you ever look, there is water inside.
The dreaming nights that grow in the eyelids,
When wake up in the morning, their story is different.
Even though it flows silently, the river looks silent. If you go deep, there is a strong flow within it.
May this mind just keep getting confused,
this is the solution of life.
Youth is the dream of childhood, childhood is the dream for youth.
जो भी अब तक मिला सफर में ....Whoever accompanied so far.
जो भी अब तक मिला सफर में,
आँखों में बरसात लिये ।
उसपर अपनी हंसी लुटाकर ,
कितने ही सौगात दिए ।
सीख न पाया अब तक लेकिन,
अपना भाव छुपाना।
इसीलिए उपहास उड़ाता,
रहता आज जमाना ।
पर मैं अपनी मस्ती लेकर,
जग को ये दिखलाता हूँ ।
भिक्षा में भी खुशी मिले तो,
उसको भी अपनाता हूँ।
"काव्याँश "
Whoever accompanied so far in the journey
having rain in their eyes,
I sacrificed the laugh on them
gifted more feelings of skies
but haven't learned yet
how to hide own pain
that's why the world ridicules
today..
But I take my fun
showing this to the world
If I find happiness even in alms,
follow that too..
मंगलवार, 5 जुलाई 2022
रात सुलाता, सुबह जगाता....You make us sleep at night
रात सुलाता, सुबह जगाता।
तू ही जग में रास रचाता।
माटी के सारे खेल खिलौने,
माटी से जोड़ा सबका नाता।
इतनी ही तेरी दुनिया तो,
दीप नयन के दिए क्यों सबको।
रंग बिरंगे पुष्प खिलाये ,
हर उपवन हर डाली पर।
पतझड़ ने जब आना ही है,
दिन यौवन के दिए क्यों इसको?
महल बने, या कुटिया सब मे,
दुःख की सुख से अमिट है यारी ।
ऐसा तेरा प्यार अश्रु से ,
मौसम सावन के दिए क्यों मुझको ?
"काव्याँश
You make us sleep at night,
you make us awake in the morning.
You are the one who creates joy in the world.
All the game- toys are of soil,
The relationship of all connected with soil.
if that's your world,
why did you give eye-lamp to everyone?
you feed colorful flowers,
on every garden on each branch
When the fall has to come,
Why did you give it the day of youth?
A palace, or a hut, all in all,
The friendship of joy and sorrow is indelible.
So your love is with tears,
Why did you give the rain to me?
सोमवार, 27 जून 2022
आसमां सौगात में....gift me the heaven.
तकदीर ने तो चाहा था, दे आसमां सौगात में।
कसूर मेरे दामन का था, जो छोटा पड़ गया....
"काव्याँश "
Destiny had desired it, to gift me the heaven.
The fault was of my arm, which fell short.
शुक्रवार, 24 जून 2022
कौन सुनेगा कविताओं को...Who will listen to the poems?
मुस्कुराता हूं जहां मैं....where I smile
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
चांद की राह...the path of the moon
व्योम की गोद में चांद की राह है ।
क्षितिज के पार तक पहुंचना चाह है।।
युग युगों से यूं ही अथक चलता रहा।
मिलन की आस में हृदय जलता रहा ।।
ऋण लिए सूर्य से रौशनी के लिए ।
जाने कितने पथिक पथ प्रकाशित किए ।।
तू है अपयश का बिंब या प्रतीक प्रेम का ।
तू प्रकाश चाहता या अंधकार रैन का ।।
है बड़ा ही कठिन समझना चांद को ।
रूप के इस मीत को तुम नया नाम दो।।.
"काव्यांश,"
In the lap of sky, lies the path of the moon.
Want to reach beyond the horizon.
It has been going on tirelessly since ages.
The heart kept burning in the hope of meeting soon.
Took a debt for the light from the sun.
how many paths have been enlighten.
Are you the symbol of blame or the symbol of love.
Do you want light or you love darkness.
It is very difficult to understand the moon.
You give a new name to the beauty of this form.
रविवार, 3 अप्रैल 2022
अगर कविता न लिख पाया. ..If I can not write poem.
बिखर जाऊंगा शब्दों में ,अगर कविता न लिख पाया ।
मुझे आंसू भी कोसेंगे ,उन्हें सरिता न लिख पाया ।।
हर टूटे हुए मन की चुभन को जानता हूं मैं।
कलम तू जानती सब है किसे क्या मानता हूं मैं...
"काव्याँश"
I will be scattered in words, if I can not write poem.
I would even cursed by tears, if I could not write them as rivers.
I know the prick of every broken heart.
my pen ,you know everything what I believe...
kavita...कविता
हार जीत परिणाम समर का नही वीरता का पैमाना निश्छल जिसने युद्ध लड़ा नियति ने सत्यवीर उसे माना मेरी पलकों और नींदों का रहा हमेशा ब...

-
हार जीत परिणाम समर का नही वीरता का पैमाना निश्छल जिसने युद्ध लड़ा नियति ने सत्यवीर उसे माना मेरी पलकों और नींदों का रहा हमेशा ब...
-
रात की बाहों में भटके, चांद अपनी नींद ढूंढे। याचक बनी प्यासी धरा, मेघों में शीतल बूंद ढूंढे। पुष्प ढूंढे एक भ्रमर जो, प्रेम का निश्छल पुजारी...
-
अंतर्मन के भावों ने यूं शब्दों का आकार लिया क्यूं। तोड़ हृदय के तटबंधों को, बह जाना स्वीकार किया क्यूं।। जब तक थे अनकहे ये मन में सम्मानित थ...