हिंदी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिंदी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 जून 2022

मन के अथाह सागर की....Of the bottomless ocean of the heart


मन के अथाह सागर की,
गहराई कब नापेंगे।
मोती कितनी दूर अभी है,
डूबेंगे तब जानेंगे।
कई कश्तियां देखीं खोयीं,
तट पर रहते रहते हमने।
कांटों के भी दर्द सहे हैं,
यूं ही हंसते हंसते हमने।
अब सम्मुख है सावन भी ,
तो तूफानों ने आना फिर है।
पर लाख करे पतझड़ कोशिश ,
तो भी फूलों ने मुस्काना फिर है।

"काव्याँश"

Of the bottomless ocean of the heart,
When will you measure the depth?

How far is the pearl now,
You will know when you drown.

Saw many boats lost,
 staying on the beach.

Even the pain of thorns has been endured,
We just laughed.

Now the rain is in front too,
So the storms have to come again.

But making a million efforts by the fall,
Even so, the flowers have to smile again.

शुक्रवार, 24 जून 2022

कौन सुनेगा कविताओं को...Who will listen to the poems?

ह्रदय संवेदनशून्य सभी हैं ।
इस पाषाण धरातल में।।
कौन सुनेगा कविताओं को ।
इस भीषण कोलाहल में।।
मुख रात्रि का खिल जाता है ।
शीतल चंद्र किरण चुंबन से।।
तुषार अश्रु भी धरती पोंछे।
 जो छलके विशाल गगन से।।
भंवरो ने अपनी गुंजन से ।
हर एक सुमन को महकाया।।
झरनो ने भी गीत से अपने।
 निर्जन वन को हर्षाया।।
पर कौन चुनेगा आंसू ऐसे ।
टूटे अरमानों के दिल में।।
व्यथित हृदय के उदगारों को।
कौन सुनेगा नभ जल थल में।।
कौन सुनेगा कविताओं को ।
इस भीषण कोलाहल में।।

"काव्याँश "
Hearts are all insensitive,
In this stone surface.

Who will listen to the poems?
In this fierce turmoil.

The face blooms of night,
With a soft moon ray kiss.

Even tearful tears wipe the earth.
 Which spilled from the vast sky.

bumblebees with their hum,
fragrances every single flower.

waterfalls  also sang their songs,
 and delighted the deserted forest.

But who will choose tears like this?
In the heart of broken dreams.

To the words of a troubled heart,
Who will listen in the land, air and water?

Who will listen to the poems?
In this fierce turmoil.

गुरुवार, 23 जून 2022

मृगतृष्णा ..The mirage




जीवन की मृगतृष्णा ने,आभास दिया शीतल जल का।
प्यास सदा रही अधरों पर, भटका हर कौना मरुथल का।।
प्यासा मन प्यासा ये जीवन, एक एक बूंद पीने को तरसे।
कभी कोई हो सावन ऐसा, तन मन भीगे झूम के बरसे।।




"काव्याँश"

The mirage of life gave the impression of cold water.

Thirst was always on the lips, wandered every corner of the desert.

The thirsty mind is thirsty, this life is thirsty to drink every drop.

If there is ever a rainy season like this, heart and body will get  wet.

बुधवार, 22 जून 2022

आशाओं की मुस्कान....Smiles of hopes

आशाओं की मुस्कानों को ।
अधरों पर तुम बुनते रहना।।
नैनो के अपने सागर में ।
खुशी के मोती चुनते रहना।।
बहुत मिलेंगे इस जीवन में।
भावों को छलनी करने वाले।।
सुख में कदम मिलाने वाले।
 दुख में हाथ छुड़ाने वाले।।
रहना अडिग अविचल अटल ।
तुम मन की लेकर निष्छलता को।।
सींचे रखना एक कौने में ।
तरुणायी की चंचलता को।।
सभी पथिक हैं जीवन पथ के ।
सबके अपने ठौर ठिकाने।।
शाम कहीं कोई डेरा डाले ।
कहां चले फिर सुबह ना जाने।।


"काव्यांश"

Smiles of hopes,
You keep knitting on the lips.

In the ocean of your eyes,
Keep choosing pearls of happiness.

You will meet many in this life.
Emotions sieve.

Those who step into happiness.
 Redeemer hands in sorrow.

Remain unshakable, unshakable.
You take carelessness of the mind.

Keep irrigating  in one place,
to the fickleness of the young child.

All are wanderers of the path of life.
everyone has Everyone's place.

Somebody camp in the evening.
Where do they go then in the morning ,..

मैं भी स्वप्न कोई देखूं ... I can also dream something

 
मैं भी स्वप्न कोई देखूं ,
मुझे बस नींद तो आए..
उसे सांसों में महकाऊं,
मुझे बस सांस तो आए..
पथरीली डगर में हूं,
अनजाने सफर में हूं..
उजाले रूठ बैठे हैं ,
अंधेरों की नजर में हूं..
जगमग है ये काली रात,
 जिसकी जगमगाहट से..
जिसे जी भर निहारू मैं,
 कभी वो चांद तो आए..
ये कहता है मन मेरा,
ये सपनो का चमन मेरा..
संग अपने बिताऊँ मैं,
जिसे अपनी सुनाऊं मैं..
जिसे मैं साथ में पाऊं,
 कभी वो शाम तो आए..

"काव्यांश "


I can also dream something,
I just got sleep..
smell that in my breath,
I just got breath..
I'm in a rocky road
I am in an unknown journey..
The light is in anger, going away,
I am in the eyes of the dark..
This dark night is shining,
with whose sparkle..
whom I look at all my life, 
Sometimes, that moon comes..
It says my mind
This is my dream..
I will spend with myself,
to whom I will tell myself..
with whom I can find,
 Sometimes that evening may came to me..

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

कोई भी तो नहीं है साथ...There is no one accompanied


कोई भी तो नहीं है साथ इन सूनी सी राहों में,

जो आँखों ने देखा था शायद ख्वाब देखा था..
 
किसीका भी नहीं दीदार इन प्यासी निगाहों में ,

भ्रम का जाल था वो बस जो एक रात देखा था। 

जिन रिश्तों को पलकों पर बिठाया फूल के जैसे ,

बुलबुले थे वे पानी के जिनमे संसार देखा था। 


There is no one accompanied in these deserted roads,

The eyes that had seen had probably dreamed..

No one is seen in these thirsty eyes,

The web of confusion was just what  had seen one night.

The relationships that were placed on the eyelids like a flower,

They were bubbles of the water in which the world was seen.





kavita...कविता

हार जीत परिणाम समर का नही वीरता का पैमाना निश्छल जिसने युद्ध लड़ा नियति ने सत्यवीर उसे माना मेरी पलकों और नींदों का  रहा हमेशा ब...