काव्य सदैव से ही मानव के अंतर्मन से उमड़ने वाले भावों, संवेदनाओं और व्यथा को प्रकट करने , समझने का एक अनुपम माध्यम रहा है।काव्य की व्यापकता हर्ष में, विषाद में, प्रेम में, मिलन और बिछोह में, मित्रता और शत्रुता में, विस्तृत है। सभी प्रकार के मनभावों में काव्य प्रस्फुटित होकर हृदय को आलोकित कर देता है। इन उदगारों का हाथ थामकर जो कुछ भी कलम, कागज से मिलकर सृजित करती है उसे साझा करने का एक प्रयास है: अंतर्मन की कविता काव्य संग्रह।। "काव्याँश"
गुरुवार, 23 जून 2022
समझने और समझाने में..To understand and explain
मृगतृष्णा ..The mirage
बुधवार, 22 जून 2022
चांद... the moon
हँसने को यहां खुशियां समझते हैं ज़माने में ..
जिसे आंसू नहीं हासिल उसे क्या मुस्कुराने में
..
कभी एक रात भर तू देख इस चंदा की फितरत को..
चलता है अंधेरे में चमक देता है कुदरत को..
"काव्याँश"
Laughing is considered to be happiness here in the time..
What's in smiling to the one who doesn't get tears?
Sometimes, you see the nature of this moon for an entire night..
It walks in the dark, gives glow to the nature, and makes it bright.
आशाओं की मुस्कान....Smiles of hopes
मैं भी स्वप्न कोई देखूं ... I can also dream something
रविवार, 1 मई 2022
हज़ारों फूल बिना मौसम के ही खिलने लगे..thousands of flowers started blooming
हज़ारों फूल बिना मौसम के ही खिलने लगे,
जीवन का आधार असीमित....Extension of life is unlimited
In the height of the vast sky,
यादों की पोटली...A bundle of memories
यादों की पोटली टटोली।
बरबस ही स्मृति पटल पर,
बिखरी बचपन की हंसी ठिठोली।
मिट्टी के वे बने घरौंदे,
वो सावन में डालों के झूले।
कोई कैसे इन्हे बिसारे,
कोई कैसे इनको भूले।
आशा और निराशा से मन,
कोसों दूर रहा करता था।
बैर घृणा सब अर्थहीन थे ,
प्रेम का दरिया बहा करता था।
दामन में सारी खुशियाँ थी,
आँगन में सारी दुनियाँ थी।
शामों की पलकें बोझिल थीं,
सेज थी माँ के आँचल की।
रहे नहीं वे फुर्सत के लम्हे,
अब न आलम है बेफिक्री का।
जीवन की इस भाग दौड़ में ,
सवाल रहा है दो रोटी का।
छूट गए सब संगी साथी,
छूट गए सब उस दौर के यार।
साथ उन्हीके पीछे छूटे,
नरम धूप और सावन की फुहार।
ढूंढे से भी अब नहीं मिलते,
उन बीते लम्हों के जमाने।
वे गलियां भी कहीं खो गयीं,
खोये जहाँ बचपन के खजाने। ...
"काव्याँश"
Opened an old book,
A bundle of memories.
Absolutely on the memory board,
Scattered childhood laughter.
Those houses made of clay,
Those swings of branches in Monsoon.
How could someone disperse them?
How could anyone forget them?
Heart, with hope and despair,
used to stay far away.
Hatred, animosity was all meaningless,
The river of love used to flow.
There was all the happiness in arm embrace,
The whole world was in the courtyard.
Evening eyelids were heavy,
It was the bed of mother's lap.
now there are not those moments of leisure,
Now there is no point of carelessness.
In this rush of life,
The question has been of two time meals.
All the fellow friends left,
All the friends of that era were missed.
left behind them together,
Soft sunshine and those rainy days,
Can't find it even after searching.
In those bygone times.
Those streets also got lost somewhere,
Lost where the treasures of childhood. ,
रविवार, 24 अप्रैल 2022
रास्ते और मंजिल...paths and destinations
रविवार, 10 अप्रैल 2022
शामें..The evenings
न दिन की धूप की गर्मी , न रातों सी ठिठुरती हैं ।
अजब होती हैं शामें भी, पिघलतीं है न जमतीं हैं ।।
छुड़ाती हैं जब दामन ये दिन के उजालों से ।
उसी पल रात की स्याही भी आँखों में सजातीं हैं ।।
बुनती हैं अधूरे ख्वाब लिखतीं है ये पलकों पर ।
सुनहरी सुबह की उम्मीद ये मन में जगातीं हैं ।।
कोई खोया हुआ चेहरा, कोई जो साथ टूटा हो ।
अपना सा कोई साया या कोई हाथ छूटा हो ।।
सभी जज़्बात इनमे है मधुर अहसास देती है ।
इनमे खास है सब कुछ ये शामें खास होती हैं...
"काव्याँश "
Neither the heat of the sun of the day nor the chills of the night.
Even the evenings are strange, they do not melt or freeze.
When you get rid of it from the light of day.
At that very moment the ink of the night also adorns the eyes.
Weavs, writes unfulfilled dreams, it writes on the eyelids.
They awaken the hope of a golden morning.
A lost face, someone who is broken with.
Some shadow or any hand has been left behind.
All the emotion is there, it gives sweet feeling.
Everything is special in them, these evenings are special...
बुधवार, 6 अप्रैल 2022
ये राही मन...My traveler heart
ये राही मन फिर से मेरा ,
उन गलियों में जाना चाहे ।
जिन गलियों में चलना सीखा ,
उन में फिर खो जाना चाहे ।
ये पग मेरे फिर से ढूंढे ,
उन राहो के पत्थर को ,
जिन पर ठोकर खाकर सम्भला।
सीखा ऊँचा करना सर को ।।
इन नैनो को उन मीतों से ,
फिर मिलने की अभिलाषा,
जिन मीतों से इन्हे मिलाकर ।
सीखी दिल ने प्रेम की भाषा ।।
तोड़ बिखेरे जिन लम्हों ने ,
मन के कोमल जज्बातों को ,
मैं फिर से अब उन्हें पुकारू,
उन दिवसों उन रातों को ।
ये कर मेरे फिर से मचलें ,
छूने को उन फूलों को ।
आहत करने में जिन फूलों ने ,
पीछे छोड़ा शूलों को ।।
उपकार ह्रदय पर उनका भी है ,
छद्म रूप धर जिन मित्रों से ,
मनोभाव छल छलनी मेरा ,
हृदय हुआ जिन कतरों से...
"काव्याँश"
My traveler heart once again,
Would like to go to those streets.
The streets I learned to walk
Want to be lost in them once again.
my steps once again, searching
to those path stones,
I stumbled upon and
Learned to raise my head high.
these eyes desire to see those beloved,
longing to meet them once again,
Heart learned the language of love from them.
The moments that broke,
soft feelings of heart,
I will call them again now,
To those days and nights,
Made me cry again and again..
these palms wish to touch those flowers.
The flowers that hurt, more than thorns.
Leaving the prongs behind.
their gratitude is also on the heart,
friends who disguised themselves, became apart.
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
चांद की राह...the path of the moon
व्योम की गोद में चांद की राह है ।
क्षितिज के पार तक पहुंचना चाह है।।
युग युगों से यूं ही अथक चलता रहा।
मिलन की आस में हृदय जलता रहा ।।
ऋण लिए सूर्य से रौशनी के लिए ।
जाने कितने पथिक पथ प्रकाशित किए ।।
तू है अपयश का बिंब या प्रतीक प्रेम का ।
तू प्रकाश चाहता या अंधकार रैन का ।।
है बड़ा ही कठिन समझना चांद को ।
रूप के इस मीत को तुम नया नाम दो।।.
"काव्यांश,"
In the lap of sky, lies the path of the moon.
Want to reach beyond the horizon.
It has been going on tirelessly since ages.
The heart kept burning in the hope of meeting soon.
Took a debt for the light from the sun.
how many paths have been enlighten.
Are you the symbol of blame or the symbol of love.
Do you want light or you love darkness.
It is very difficult to understand the moon.
You give a new name to the beauty of this form.
रविवार, 3 अप्रैल 2022
अगर कविता न लिख पाया. ..If I can not write poem.
बिखर जाऊंगा शब्दों में ,अगर कविता न लिख पाया ।
मुझे आंसू भी कोसेंगे ,उन्हें सरिता न लिख पाया ।।
हर टूटे हुए मन की चुभन को जानता हूं मैं।
कलम तू जानती सब है किसे क्या मानता हूं मैं...
"काव्याँश"
I will be scattered in words, if I can not write poem.
I would even cursed by tears, if I could not write them as rivers.
I know the prick of every broken heart.
my pen ,you know everything what I believe...
जीवन ये महकाना....fragrance my life .
दिन में धूप बन जाना रात सपनो मे आ जाना /अंतर्मन के अम्बर में घटा बन के छा जाना //पराये बन के रूठें जो अगर मेरे जो अपने हैं /छुड़ा कर हाथ ग़ैरों का तुम अपनों में आ जाना //तुम पत्थर बनो चाहे या फिर फूल बन जाना /मुझको ठोकरें देना या जीवन ये महकाना //
Do become sunny during the day,
Do come to dreams at night.
Do become a cloud in the sky of conscience.
Be angry as a stranger who is my own,
Redeem your hands and come to your loved ones ,
Whether you become a stone or become a flower,
stumble me or fragrance my life .
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
कोई भी तो नहीं है साथ...There is no one accompanied
kavita...कविता
हार जीत परिणाम समर का नही वीरता का पैमाना निश्छल जिसने युद्ध लड़ा नियति ने सत्यवीर उसे माना मेरी पलकों और नींदों का रहा हमेशा ब...

-
हार जीत परिणाम समर का नही वीरता का पैमाना निश्छल जिसने युद्ध लड़ा नियति ने सत्यवीर उसे माना मेरी पलकों और नींदों का रहा हमेशा ब...
-
रात की बाहों में भटके, चांद अपनी नींद ढूंढे। याचक बनी प्यासी धरा, मेघों में शीतल बूंद ढूंढे। पुष्प ढूंढे एक भ्रमर जो, प्रेम का निश्छल पुजारी...
-
अंतर्मन के भावों ने यूं शब्दों का आकार लिया क्यूं। तोड़ हृदय के तटबंधों को, बह जाना स्वीकार किया क्यूं।। जब तक थे अनकहे ये मन में सम्मानित थ...